बिगिनर गाइड: अमरूद गमले में कैसे उगाये?

बिगिनर गाइड: अमरूद गमले में कैसे उगाये?

अगर आप अपने ही गार्डन से फलदार प्लांट से फल तोड़ के खाना चाहते है तो इसके लिए अमरूद बेस्ट चॉइस है ।
ये आसानी से गमले में उग जाता है ।
और 2 साल में फल भी देने भी लग जाता है ।
और अब अमरूद को गमले में उगना और भी आसान बना दिया है हमारे एजुकेशनल वीडियोस ने ।
कुल 11 वीडियो है ।
एक अच्छी सी अमरूद की वैरायटी लीजिये. जैसे की L49, A49 ताइवान पिंक और हमारे वीडियो फॉलो कीजिये ।
अमरूद की प्रूनिंग कैसे करनी है ।
साइल कैसे बनाना है ।
क्या खाद डालनी है ।
फ्लावर एंड फ्रूट गिरना से कैसे बचाना है ।
अमरुद सड़ने से कैसे बचाना है ।
यानि की हर एक प्रॉब्लम आप फेस कर सकते है उन पर आपको वीडियो प्लेलिस्ट में मिल जायेगा ।
आपको कोई और वीडियो देखने की जरूरत नहीं होगी ।
अमरूद गमले में ग्रो कैसे करे की वीडियो प्लेलिस्टआज ही चेक कीजिये |

 

11 वीडियो जो की कम्पलीट गाइड है बिगिनर्स के लिए ।





Leave a Reply